Friday, October 18, 2019

Sometimes

कभी-कभी

Hindi poem for breakup. Poem in hindi for lovers. Best hindi poem for sad love. Hindi poem for heartbreak. Poem in Hindi shows your love.


कभी-कभी

तन्हा बेपरवाह दिल हो जाता है कभी-कभी
बेधड़क अकेला सब सेह जाता है कभी-कभी 

इसकी मुरादो को कभी बांध लूं एक धागे में
सपने देखूं तो भी कैसे इस उजाले में 
शायद नहीं कोई मोल इनका आपके आशियाने में 
इसीलिए कहीं छोड़ आया जिंदगी को पैमाने में 

चुप रहकर ही आपके सामने रो जाता है कभी-कभी 
बेधड़क अकेला सब सह जाता है कभी-कभी 

जानते हो ना मोहब्बत करता हूं मैं सब से
आपकी ही खुशियां मांगता हूं हमेशा रब से
जी लेने दो, दो पल की खुशी जुड़ी है मौत से 
जिंदगी बता तुझसे कैसे डरू, हम तो डरते हैं अपनों के साथ से 

इस बीच आपसे प्यार कर जाता है कभी-कभी 
बेधड़क अकेला सबसे है जाता है कभी-कभी।

Hindi poem about the love. Poem in Hindi for girlfriend and boyfriend. Hindi poem for breaking up. It shows your feelings when you are all alone. 

No comments:

Post a Comment