Monday, October 14, 2019

I don't think that

यह नहीं सोचा था 

Hindi poem for breakup. Poem in hindi for lovers. Best hindi poem for sad love. Hindi poem for heartbreak. Poem in Hindi shows your love.


यह नहीं सोचा था 

तुम इतने पास आ जाओगे यह नहीं सोचा था 
पास आकर यू दूर चले जाओगे यह नहीं सोचा था 
दोस्त बनकर मिले अजनबी बनकर चले गए 
जाते-जाते यु रुला जाओगे यह नहीं सोचा था 

बस कुछ लम्हों का यह रिश्ता था तुमसे जुड़ा हुआ 
हंसी खुशी गम का किस्सा था सांसो में घुला हुआ 
बिना वजह मुंह मोड़ जाओगे यह नहीं सोचा था 
तुम जाते जाते यु रुला जाओगे यह नहीं सोचा था 

कहते रहे तुम बाकी लोगों की तरह नहीं हो
अपनी मर्जी से आकर जाने वालों में से नहीं हो 
झूठ बोलकर भरोसा तोड़ जाओगे यह नहीं सोचा था 
तुम जाते जाते यु रुला जाओगे यह नहीं सोचा था। 

Hindi poem when someone leave you alone suddenly. At that moment you can say that i don't think that you will be like this. Poem in Hindi shows your exact feelings. 

No comments:

Post a Comment