Sunday, October 13, 2019

Don't have habit

आदत नहीं 

A hindi poem for your love. Poem in hindi which shows your love towards your special one. Hindi poem having deep feeling. Words with hindi poem for your life.


आदत नहीं 

वैसे प्यार बहुत करते हैं आपसे बस हमें जताने की आदत नहीं 
रूह भी कांप जाती है आपके बिना बस हमें बताने की आदत नहीं 

एक बार कह जाएंगे सुन लेना, क्योंकि हमें दोहराने की आदत नहीं 
ना जाने कब इजहार कर जाएंगे, क्योंकि हमें छुपाने की आदत नहीं 

दिल नहीं तोड़ सकते आपका, आपको रुलाने की हमें आदत नहीं 
तकरार नहीं कर सकते आपसे, आपको सताने कि हमें आदत नहीं 

अधूरे प्यार की सजावट, आपके बिना सजाने की हमें आदत नहीं 
जिंदगी है आपके नाम, आपके बिना गुजारने की हमें आदत नहीं।

A hindi poem which suitable to lovers & for those who wants to propose someone than this is the best. Poem in hindi also shows that when you are together for years than you got some habits & things fix with your partner , without his or her you don't have habits that. 

No comments:

Post a Comment