Friday, August 23, 2019

Wajah

Wajah ( वजह )

Hindi poem. Life poem. Break up poem. Hindi love poem. Hindi rhyming poem. 

एक दिन सपना नींद से टूटा 
खुशी का दरवाजा फिर से रूठा

मुड़ कर देखा तो वक्त खड़ा था 
जिंदगी और मौत के बीच पड़ा था

दो पल ठहर के मेरे पास वह आया 
पूछा मिली थी जो खुशी उसे क्यों ठुकराया

ऐसे में जब मैं हल्का सा मुस्कुराया 
नजरें उठाई और तब सवाल ठुकराया

जवाब सुनकर वह भी रोने लगा 
कहीं ना कहीं मेरे दर्द में खोने लगा

मेरे भाई हसा नहीं कभी खुद के लिए 
जिया हो जिंदगी पर ना कभी अपने लिए 

इस खुशी का एक ही इंसान मोहताज था 
मेरी जान मेरी धड़कनों का वो ताज था 

खत्म हो गया जो किस्सा वह file क्यों करूं 
जब वजह ही नहीं रही तो बता smile क्यों करूं

Wajah - a hindi poem which describe your feelings when you don't have reason for life, when your most important person leaves you in middle of the way. 

No comments:

Post a Comment